ये योग क्या है ?
ये योगा क्या है?
ये योगी कौन हैं?
ये भोग क्या है?
ये भोगी क्या है और कौन है?
ये योगमाया क्या है ?
एक प्रश्न पुछ रहा हूँ? पुछूं भी तो क्यों नहीं ? पूरी दुनिया योगा day मना रही है? फिर, पुछना तो बनता है ?
योगा दिवस मनाने वाले भाइयों से आग्रह है – मुझे भी इस योगा का मतलब बता दो ? मुझे समझ में नहीं आ रहा है.
पार्क में जाकर , थोड़ी देर के लिए आँखें मूँद लू तो क्या ये मेरा योगा हो जाएगा , या मैं थोडा उछल कूद कर लूं तो योग हो जाएगा ? मैं क्या करूं, जिस से योगा हो जाएगा , जरा मुझे भी बता दो?
मैं भी योगा नहीं योग करना चाहता हूँ?
लगता है मेरे जीवन में योगा करने का योग अभी नहीं आया है, क्या करूं, बताओ जरा ?
कौन सा योग करूं ? कर्म योग, राज योग, हठ योग,
कर्मयोगी – श्री कृष्ण थे . मैं हो नहीं सकता , मुझे तो आलस योग अच्छा लगता है
राज योग – नेता करते हैं
हठ योग में स्त्रियों को महारत हासिल है, मेरे प्रारब्ध में कौन सा योग है?
ये उछल कूद योग ही कर लेता हूँ. सब से सरल है, एक सेल्फी भी ले लूँगा और योगा day भी हो जाएगा ..
आधी उम्र हो गयी है तो उछल कूद अच्छा नहीं लगेगा.
क्या करूं! समझ में नहीं आ रहा है ?
अच्छा पार्क में जाकर पुछता हूँ?
“क्या कर रहे हैं?”
“दिखाई नहीं दे रहा है, योगा कर रहा हूँ”
“योगा नहीं योग होता है.”
“अच्छा योगा क्या होता है, इसका शाब्दिक अर्थ क्या होता है?”
“नहीं ज्ञात है.”